समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : अकेला

287
बछरावां (रायबरेली) । समाजवादी पार्टी के नीतियों को जन-जन पहुंचाने के लिए सपा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने टोडरपुर ,मल्हीपुर ,कसरावा ,बहादुर नगर,  पूरब गांव, विनायकपुर, तमनपुर, अमावा, खानपुर ,दोस्तपुर ,जहांगीराबाद  सहित दर्जनों गांव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  द्वारा चलाई गई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए बैठक के कर आम जनमानस को जागरुक किया है। श्री अकेला ने कहा कि  उत्तर प्रदेश में  कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है सारे अधिकारी मस्त हैं  आम जनजीवन  व्याकुल एवं परेशान है  वर्तमान भाजपा सरकार में  रिश्वतखोरी, दलाली का खुला लाइसेंस  अधिकारियों व कर्मचारियों को मिल गया है । वर्तमान समय में नहरों में पानी नहीं है  आवारा पशु  किसानों की बेहन को चौपट कर रहे हैं ।किसान खून के आंसू रो रहा है ।किसान अपनी ज़रूरत के लिए  एक फावड़ा मिट्टी निकालता है  तो खनन के नाम पर  उसका उत्पीड़न किया जाता है।  वहीं भाजपा के दलाल  सरेआम जेसीबी चलाकर कानून की परवाह किए बगैर मिट्टी का व्यापार कर रहे ।आम आदमी  इस अत्याचार को  देख रहा है और बर्दाश्त कर रहा है। ऐसी हुकूमत और ऐसा शासन प्रदेश की जनता ने कभी नहीं देखा था।  नौजवानों का आवाहन करते हुए श्री अकेला ने कहा  परिवर्तन की आंधी है।  अखिलेश यादव गांधी है और सारे नौजवानों को  गांव गांव गली गली  अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने हैं। सन 2019 में भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर के  फिर से ईमानदार जनता के प्रति समर्पित  सरकार दिल्ली में बनाना है  ।उसके बाद  उत्तर प्रदेश में भी भाजपा को जड़ से उखाड़ कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है। जो किसानों और नौजवानों के लिए काम करती है ।व्यापारियों को आगे बढ़ाती है । ऐसी सरकार को लाने की आवश्यकता है ।इसके लिए सभी कार्यकर्ता लामबंद होकर  अभी से जुट जाएं और समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं। इस मौके पर पूर्व प्रधान अमरेंद्र चौधरी ,चंदन, देशराज यादव, महेंद्र ओमप्रकाश ,विकास पटेल ,दीपू चौधरी ,रामविलास चौधरी ,अंबिका चौधरी ,महेश पासी ,रामकुमार वर्मा ,राम हर्ष पटेल ,रामबरन चौधरी ,बलराम ,अमित कुमार, देवदत्त ,तेज कुमार ,उमाशंकर चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleभारतीय जन औषधि केंद्र का विधायक ने किया शुभारंभ
Next articleट्रैक्टर ने अधेड़ को कुचला, मौत