नसीराबाद (रायबरेली)। समाज सेवक/शिक्षक ने जरूरत मन्दो को कम्बल वितरण किया। शिक्षा के साथ साथ दुख दर्द भी बांटने का किया गया अभिनव प्रयास।
विकास खंड छतोह के ग्राम पछुआ बारा निवासी प्रमोद यादव पेशे से जूनियर हाईस्कूल दोस्त पुर बुढ़बारा में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। ये बच्चों को स्कूल में पढ़ाने के साथ साथ उनके घर भी जाते हैं और उनके अभिभावकों व माता पिता को पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। गरीबों की दीन दशा देख उनसे रहा नहीं गया वे अपने मन में ठान लिया कि अपनी गाढ़ी कमाई का कुछ अंश दीन दुखियों में सदैव खर्च करुंगा। इसी उपलक्ष्य में 50 लोगों को ठंड से बचने के लिए कम्बल दान कर दिया। उनकेे इस कार्य की क्षेत्रीय लोगों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने ने बताया कि एक समिति बनायेंगे और अन्य लोगों को जोड़ कर दीन दुखियों की सेवा की जायेगी। गरीबों के बच्चों के पढ़ाई-लिखाई व उत्थान की सारी ब्यवस्था की जायेगी। इस अवसर पर डॉ गया दीन यादव,एडीओ पंचायत जीतेन्द्र सिंह, प्रधान भारत सिंह,शिक्षक अभिषेक सिंह, सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, श्रीराम, गीता यादव, कृष्णा यादव, ललित यादव आदि लोग उपस्थित थे।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट