रायबरेली। अपनी जनविरोधी कार्यशैली और तमाम विवादित आरोपों से घिरे उप जिलाधिकारी लालगंज राकेश कुमार गुप्ता को अंततः जिलाधिकारी ने चार्ज से पैदल कर दिया। डीएम ने श्री गुप्ता को लालगंज तहसील से हटाकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बनाया है। जबकि अतीत अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रहे सुरेश कुमार सोनी को लालगंज का नया एसडीएम बनाया गया है। जिलाधिकारी के इस निर्णय की लालगंज तहसील क्षेत्र की जनता ने जमकर सराहना की और कहा कि अपने बेतुके कार्यों से राकेश कुमार गुप्ता बीते कुछ महीनों से चर्चा में रहे। उनकी कई शिकायतें जिला स्तर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री को भी प्राप्त हुई। हालांकि डीएम ने कई बार सुधरने का मौका दिया लेकिन उसके बावजूद कार्यशैली में कोई सुधार ना होने पर डीएम ने उन्हें तहसील से हटा दिया। नए उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी शनिवार को सुबह 9ः30 बजे तहसील पहुंचे और उन्होंने मतों से परिचय प्राप्त किया। उप जिलाधिकारी श्री सोनी ने कहा कि तहसील आने वाले फरियादियों की समस्या का निदान करना और शासन की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सरकारी जमीनों पर किसी प्रकार का कोई कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। मातहतों को भी श्री सोनी ने निर्देश दिए कि वह अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और जनहितैषी कार्यशैली को अपनाते हुए पीड़ितों की समस्याएं दूर करें। इसके बाद उप जिलाधिकारी लालगंज कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे। एसडीएम ने समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। तैनाती के पहले दिन से ही नए उप जिलाधिकारी ने अपने तेवरों से सब को अवगत करा दिया। कोतवाली परिसर में पान मसाला खाकर आए एक शख्स पर एसडीएम ने जुर्माना किया और हिदायत दी कि दोबारा पान मसाला खाकर समाधान दिवस में ना आएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सबसे पहले आम जनता का जागरूक होना जरूरी है। एसडीएम ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि हर पीड़ित को न्याय मिले और उसकी समस्या का पारदर्शी निस्तारण हो। समाधान दिवस में एसडीएम के साथ क्षेत्राधिकारी लालगंज आरपी शाही, कोतवाल लालगंज संजय मौर्य के अलावा कानूनगो और तमाम लेखपाल उपस्थित रहे।