ऊँचाहार (रायबरेली)। थाना कोतवाली ऊंचाहार में आयोजित समाधान दिवस कार्यक्रम में कोतवाल ऊँचाहार धर्मेंद्र कुमार दुबे वह तहसीलदार शालिनी सिंह तोमर ने थाना कोतवाली में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना आज ज्यादातर मामले अवैध कब्जे, नाली विवाद, जल निकासी आदि मामले थे आज समाधान दिवस में कुल मिलाकर 23 शिकायतें आई जिसमें से 5 शिकायतों का निस्तारण दोनों पक्षों की आपसी रजामंदी से कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे व तहसीलदार शालिनी सिंह तोमर ने तुरंत कर दिया बाकी 18 मामलों में जो राजस्व से संबंधित था उसमें पुलिस व लेखपाल की टीम बनाकर जांच के लिए मौके पर भेज दी व जो पुलिस से संबंधित था इसमें पुलिस की टीम बनाकर जांच करने के लिए भेज दी कोतवाल ऊँचाहार धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि हर मामले की बारीकी से जांच कराकर उस मामले पर कार्यवाही की जाएगी आज समाधान दिवस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कोतवाल ऊँचाहार धर्मेंद्र कुमार दुबे, तहसीलदार शालिनी सिंह तोमर ,भाजपा ऊँचाहार मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, राजस्व निरीक्षक ऊँचाहार अखिलेश मौर्य, उप निरीक्षक सुनील कुमार, उप निरीक्षक निखिलेश कुमार, असलम बाबू ,लेखपाल विनोद कुमार मौर्य ,हनुमंत प्रसाद, अरविंद शर्मा ,विनीत कौशल आदि लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट