शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र के भवानीगढ़- बेड़ारु सम्पर्क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों पर राहगीरो का चलना मुश्किल है। प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व कार्यदाई संस्थाओं के मध्य बंदरबांट के चलते गड्ढा युक्त सड़कें, गड्ढा मुक्त नहीं हो पा रही हैं। क्षेत्र के लिए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा बिल्कुल हवा हवाई साबित हुआ। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के नाम पर सिर्फ रस्म अदायगी की गई।
बताते चलें कि क्षेत्र का भवानीगढ़-बेड़ारु सम्पर्क मार्ग सीधे राजधानी लखनऊ को जाता है जिससे होकर प्रतिदिन हजारों राहगीरों का आवागमन रहता है। किन्तु विडम्बना है कि यह सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील है जिससे होकर राहगीरों का गुजरना किसी चुनौती से कम साबित नहीं होता। ऐसा नहीं है कि इस संपर्क मार्ग से होकर सत्ता पक्ष के क्षेत्रीय विधायक व जनप्रतिनिधि न गुजरते हो किंतु उनकी लग्जरी गाड़ी में उन्हे झटके का एहसास नहीं होता। एडवोकेट मोहम्मद नईम का कहना है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यों का डंका तो खूब पीटा गया किंतु सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के नाम पर सिर्फ खेल किया गया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट