महराजगंज रायबरेली
तहसील में होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में 107 शिकायते आयी, जिसमे मौके पर मात्र 4 का ही निस्तारण हो सका
बताते चले कि इस शनिवार के सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को आना हैं जानकर फरियादियो की संख्या अधिक थी परन्तु जिलाधिकारी के ना आने से लोगो में मायूसी देखी गयी। बहरहाल एडीएम प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियो की सुनवाई की। जहाँ कुल 107 शिकायते आयी उनमे से मौके पर 4 का ही निस्तारण संभव हो सका। आयी शिकायतों में 49 शिकायते राजस्व, पुलिस की 33, विकास की 17, विद्युत् की एक व अन्य 7 शिकायते रही। एडीएम प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने सभी शिकायतों को एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सबिता यादव,तहसीलदार रिचा सिंह, क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह के अलावा विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।