सम्पूर्ण समाधान दिवस में 41 शिकायतो में केवल 3 शिकायतों का निस्तारण हो पाया

54

महाराजगंज रायबरेली
शनिवार को छुट्टी होने के बाद सोमवार को उपजिलाधिकारी शालिक राम के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिसमें कुल 41 शिकायते आयी और 3 शिकायतों का निस्तारण हुआ।
बताते चलें कि शनिवार को छुट्टी होने के बाद सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी शालिक राम के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व की 28, पुलिस की 8 व अन्य 5 शिकायते आई जिसमें से मात्र 3 शिकायतों का निस्तारण हो सका।
उप जिलाधिकारी शालिक राम ने सभी अधिकारियो व कर्मचारियों से 1 हफ्ते में शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान तहसीलदार अनिल पाठक सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

विभागीय अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के कारण खाली नजर आयी कुर्सियां

तहसील में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभागीय अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के कारण कुर्सियां खाली पड़ी नजर आईं। तो वहीं फरियादियों के चेहरे भी मायूस नजर आए।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleबीकापुर तहसील सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस
Next articleमानव तन मुसाफिरी है मंजिल नहीं – पंडित झिलमिल जी महाराज