सरकारी मानक के अनुरूप लगाए जाएं विद्युत खंभे-अरविन्द श्रीवास्तव

18

सड़क के बीच लग रहे विद्युत खंभों से नागरिकों में आक्रोश

रायबरेली
नगर रायबरेली के पीएसी कॉलोनी के सामने 66 फीट रोड पर विद्युत विभाग द्वारा मानक के विपरीत लगाए जा रहे हाई वोल्टेज लाइन के विद्युत खंभों की शिकायत पर भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने मोहल्ले का दौरा किया। मौके का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद भाजपा नेता अरविन्द श्रीवास्तव ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय निवासियों के मकानों की दीवारों से 15 से 20 फीट छोड़कर सड़क के बीच में विद्युत खंभे लगाया जाना दुर्भावनापूर्ण एवं हास्यास्पद है। उन्होंने कहां कि प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी, रायबरेली से करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत विभाग द्वारा इस समस्या का समाधान न निकाला गया तो शीघ्र ही इस प्रकरण को उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री को भी अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा सभासद सुरजीत कश्यप ने कहा कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की ओर जाने वाली सड़क पर निजी व्यक्ति को नाजायज लाभ पहुंचाने एवं सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अतिक्रमण करवाने का कुप्रयास विद्युत विभाग द्वारा किया जा रहा है जो सफल नहीं होने दिया जाएगा। नेता द्वय ने कहा गैरकानूनी और मानक के विपरीत लगाए जा रहे विद्युत खंभों को तत्काल वहां से हटाया जाए। इस अवसर पर मोहल्ले के निवासी जय प्रकाश पांडेय, डॉ. विपिन गुप्ता, कमलेश शुक्ला, आशीष पांडेय, डॉ. आनंद सिन्हा, दिनेश श्रीवास्तव राज कुमार सोनकर दिलीप जाधव सहित अनेकों नागरिक उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीह को कौन सा अवार्ड मिला जिससे स्वास्थ्य महकमे में दौड़ी खुशी की लहर
Next articleखाना पूर्ति तक सीमित रह गया लोक निर्माण विभाग का कार्य