सरकार की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से निस्तारित करें जनसमस्यायेंः नन्दी

264

मंत्री ने कानून व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था को दुरूस्त व अपराध को प्रभावी तरीके से नियंत्रण करने के दिये निर्देश
रायबरेली। प्रदेश के स्टाम्प न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री तथा प्रभारी मंत्री जनपद नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने गत दिवस देर शाम तहसील लालगंज के सभाकक्ष में विकास कार्यों, शिकायतों, कानून एवं शान्ति व्यवस्था आदि की समीक्षा बैठक करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण युद्ध स्तर पर करें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, जन सुनवाई कार्यक्रम सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से है, जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही, हिलाहवाली किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। मंत्री ने निस्तारित शिकायतों का अधिकारियों से क्रमवार फीड बैक लेते हुये यह भी निर्देश दिये कि फरियादियों की समस्या व शिकायतों के निस्तारण में खानापूर्ति न कर बल्कि गुणवत्ता व मानक व शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक माह का चैथा बुधवार भ्रमण एवं मीटिंग के लिए निर्धारित है। जिसमें सभी अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर अपने विभाग से सम्बन्धित अद्यतन प्रगति साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में 927 राशन कार्डो पर नौ फर्जी आधार कार्ड लगाकर माफियाओं द्वारा गरीबों का खाद्यान का गबन किया गया। जिसके लिए सम्बन्धितों के विरूद्ध एफआईआर व गैंगेस्टर की कार्यवाही के निर्देश दिये और भविष्य में ऐसी कोई घटना के लिए निर्देश दिये कि कड़ी निगरानी करते रहे।
प्रभारीमंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को सख्त निर्देश दिये कि गरीबों को बिजली चोरी व अधिक बिल के भुगतान के सम्बन्ध में झूठे मुकदमें में कदापी न फंसाया जाये। समस्त अधिकारियों से कहा कि विकास व निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर, समयबद्ध तरीके व जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाये तथा जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को दुरूस्त रखने के साथ ही अपराध को प्रभावी तरीके से नियंत्रण भी किया जाये। अपराधियों, भू माफियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि राजस्व वृद्धि में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाई जाये। एसडीएम, तहसीलदारों, राजस्व विभाग के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण राजस्ववादों में प्रगति लाने के साथ ही सबसे पुराने वादों का सबसे पहले निस्तारण करें। विगत मई माह के लम्बित प्रकरणों में एडीएम, प्रशासन, जल निगम, डीपीआरओ आदि को तत्काल निराकरण के निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि शासकीय कार्यांे, लम्बित प्रकरणों शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी समीक्षा बैठक का इंतजार न करें बल्कि उसका निराकरण कार्यो का पूर्ण होना आदि का समाधान आगामी समीक्षा बैठक से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ अभियान सम्बन्धित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के साथ ही जनपद को शीघ्र ओडीएफ कराने में आगे आये। जिन घरों में शौचालय नहीं बने है, वहां शौचालयों का शीघ्र निर्माण कराने के साथ ही उसका उपयोग कराना भी सुनिश्चित करें। रिबोर सम्बन्धी, राशन न मिलने सम्बन्धी आदि जो प्रकरण लम्बित है उनका समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था प्रत्येक दशा में दुरूस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी तरह सर्तक व संवेदनशील रहते हुए, अपराधों को प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने तथा असमाजिक अराजक तत्वों को चिन्हित कर निरन्तर कार्यवाही करते रहें। प्रभारी मंत्री ने बैठक के पश्चात नवरंग सिंह का पुरवा मजरे आलमपुर गांव जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केशव के घर से दल बहादुर के घर तक जाने वाले खडण्जे में कमियां मिली। जिस पर उन्होंने डीएम को जांच करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी राम सुमेर पुत्र राजाराम के आवास व शौचालय का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर विधायक सरेनी धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष राम देव पाल, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, सीएमओ, डाॅ. डीके सिंह, डीडीओ, पीडी, बीएसए ईई विद्युत, लोक निर्माण विभाग, जल निगम सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Previous articleदिव्यांग रत्न’ सम्मान से सम्मानित किये जायेंगें बृजेश यादव
Next articleजुमले बने हुए हैं भाजपा के वादे: षिवेन्द्र श्रीवास्तव