रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) द्वारा स्थानीय यूनियन बैंक चौराहे पर ध्वस्त विद्युत वितरण व्यवस्था के विरोध में बिजली विभाग का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित व्यापारियों ने पुतला दहन के दौरान बिजली विभाग व प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने कहा कि भीषण गर्मी व आकाशीय ताप के बीच विधुत विभाग द्वारा विगत एक माह से लगातार बदस्तूर बिजली कटौती जारी है। सरकार द्वारा विद्युत वितरण संबंधी जारी रोस्टर सिर्फ कागजी आदेश मात्र बनकर रह गया है। कटौती के दौरान किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा जवाब देना जरुरी नहीं समझ जाता। ऐसे में मजबूरन आमजन व व्यापारियों की समस्या से अवगत करने के लिए विभाग का पुतला फूंका गया। आशीष द्विवेदी ने कहा कि तीन दिन में विधुत वितरण की व्यवस्था सुचार रूप से लागू न की गयी तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय भ्रष्टाचार के परिणाम से विद्युत कटौती हो रही है। जिला उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद गुडï्डू ने सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में लोगों का जीवन नर्क बन चुका है उस पर विभाग द्वारा की जा रही अनियमित विधुत कटौती से आमजन हलाकान हैं। समस्या का निराकरण तत्काल न किया गया तो आंदोलन के लिए नागरिक बाध्य होंगे। जिला महामंत्री जीतेन्द्र सिंह और आशिफ अख्तर ने विभाग को स्पष्ट चेतावनी दी है कि समस्या के निस्तारण न होने पर होने वाले विशाल आंदोलन के लिए विद्युत विभाग सीधे जिम्मेदार होगा। मौके पर विधिक सलाहकार शम्भूरतन बाजपेयी, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, मो. आरिफ, मुशर्रफ खान, सोम प्रकाश अग्रहरि, अजीत सिंह, विवेक बाजपेयी, अमनदीप सिंह बग्गा, राजकुमार बाल्मीक, मनोज पाठक, बाबू शुक्ला, विवेक मेहरोत्रा, मो. लाईक, राजीव राज, भोला गुप्ता, मीसम नकवी, सुनीत गुप्ता, मो. मकसूद, स. तरनजीत सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।