सरेनी पुलिस टीम ने चोरी की 16 मोटरसाइकिल के साथ 08 अभियुक्त किए गिरफ्तार

322

सरेनी (रायबरेली)। थानाध्यक्ष राकेश सिंह मय पुलिस टीम के मुखबिरखास की सूचना पर थाना खीरो पुलिस बल को साथ लेकर मुखबिरखास द्वारा बताए गए स्थान बबुरा तालाब के पास थाना सरेनी से अभियुक्तगण रोहित पासी पुत्र शंकरलाल निवासी सातनपुर थाना लालगंज रायबरेली,अनिल कुमार पासी पुत्र रामप्रसाद पासी निवासी सातनपुर थाना लालगज रायबरेली,मुकेश पासी पुत्र शिव नरेश पासी निवासी पुरे रिठुरन मजरे मरही थाना खीरी रायबरेली,राजेंद्र कुमार पुत्र विरजू चौधरी निवासी बरिगवां जोगापुर थाना खीरो रायबरेली, रोहित कुमार कुरील पुत्र जंग बहादुर निवासी सराय मिसरन मजरे बिरहा थाना खीरो रायबरेली,मोहम्मद सरताज पुत्र अल्लाह भरोसे निवासी जोगापुर थाना खीरो राय बरेली,रंजीत पासी पुत्र वनीश्याम निवासी हरकिशनखेड़ा मजरे कतिकहा थाना सरेनी रायबरेली व मोनू कुमार पुत्र स्व .शिवनारायन पासी निवासी सातनपुर थाना लालगंज रायबरेली को 8 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में इसके अतिरिक्त 8 अदद बरामद मोटर साइकिलों के बारे में पकड़े गये सभी अभियुक्तो से पूछने पर रोहित पासी ने बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी का धंधा हम लोग मिलकर काफी वर्षों से कर रहे है तथा यह मोटर साइकिल हम लोगों ने ही मिलकर चुरायी है । आज हम लोग इन चोरी की सभी मोटर साइकिलों को इकट्ठा करके कानपुर ले जाकर बेचने की फिराक में थे एवं यहां डीसीएम का इन्तजार कर रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।गिरफ्तार करने वासी पुलिस टीम का में थानाध्यक्ष राकेश सिंह थाना सरेनी रायबरेली व थाना खीरो की सहायक पुलिस टीम शामिल रही।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसज्जा प्रतियोगिता एंव “संस्कृत सप्ताह” का हुआ शुभारम्भ
Next articleबिना गुरु की दहलीज पर आए सफलता असंभव : राम नरेश रावत