सरेनी विधानसभा में सघन जनसम्पर्क कर सदर विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गाँधी के लिए मांगे वोट

111

रायबरेली। सदर विधायक अदिति सिंह ने आम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गाँधी को जीत दिलाने के लिए लगातार सघन जनसम्पर्क अभियान चला रही हैं। इसी क्रम में अदिति सिंह ने सरेनी विधानसभा क्षेत्र के सिंघौर तारा, हैबतपुर कला, बैरवा, रामपुर कला, सराय, रावतपुर, हरीपुर, फिरोजपुर, आदि दर्जनों गावों में जनसम्पर्क कर लोगों से सोनिया गाँधी को चुनने की अपील की। साथ ही नगरपालिका क्षेत्र के आर्य समाज मन्दिर से कैपरगंज, घंटाघर होते हुए सुपर मार्केट तक पैदल मार्च कर व्यापारी भाइयों से श्रीमती सोनिया गाँधी को पुनः जनसमर्थन देने की अपील की। इस दौरान नगर पालिकध्यक्षा पूर्णिमा श्रीवास्तव भी सम्मिलित हुई।

अदिति सिंह जनता को सम्बोधित करती हुई कहती हैं जनपद में एम्स, रेलकोच, एफ.डी.डी.आई, नाईपर, रिंग रोड, पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट, निफ्ट, नेशनल हाईवे, आदि कांग्रेस पार्टी की ही देन है जिसे कोई झुठला नही सकता। जिनके आने के बाद जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।

अदिति सिंह जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहती है कि इस चुनाव में आप सभी सोच – विचार कर, सही फैसला करते हुए, विकास को ध्यान में रखते हुए अपने – अपने मताधिकार का सदुपयोग करें। यह जरूर देख लें कि पिछले 10 वर्षों में निवर्तमान सांसद ने जनपद के लिए क्या – क्या सौगातें दी है और भाजपा प्रत्याशी ने जिले को नाली, खडन्जा और हैण्डपम्प के अलावा क्या दिया है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव, अजय सिंह, अमानत, शोयब, अयाज, महिकर सिंह, दीपक सिंह, लल्लन सिंह, फुत्तुलाल यादव, चन्द्रपाल, पण्डित रामप्रसाद, विजयेन्द्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष राजेश मिश्र, लल्लन पाण्डेय, शेर बहादुर सिंह, सन्तोष त्रिवेदी, बृजेश सिंह, बलदेवसिंह सागर आदि सभासद उपस्थित रहे, सभी ने बूथ स्तर तक मेहनत करने का संकल्प लिया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसत्ताधारी गिद्धों ने गिनायी थी लाशों की संख्या : ओपी यादव
Next articleमोदी ने पंद्रह लाख नही दिया, राहुल 72हजार देंगे-भूपेश बघेल