सर्दी से बचने के लिए गरीबों को वितरित किए कंबल -एडवोकेट अजय सिंह

34

सरेनी रायबरेली।;क्षेत्र- युवा नेता व समाजसेवी अजय सिंह एडवोकेट ने रसूलपुर गांव के शिव मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 100 गरीबों को कंबल वितरित किया। लाभार्थी फूलमती ,राजकुमारी,राकेश विश्वकर्मा,गोपाल, सत्यनारायण बाबू पंकज, रवि,राजरानी,जय श्री, मालती, प्रेम,सहदेव समेत 100 गरीबों को कंबल वितरित करने के बाद उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है,यह मेरे जीवन का लक्ष्य है। इसलिए प्रतिवर्ष अपने संसाधनों से गरीबों को कंबल बांटता हूं | जयदीप अवस्थी ने कहा कि आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अलाव ताप कर रात काटने को मजबूर हैं उनके लिए कंबल ठंड से बचाव में सहारे का काम करेगा| इस मौके पर आनंद त्रिवेदी ,सुरेंद्र त्रिवेदी, पिंकू,दीपक सिंह, गोपाल ,शेखर, अनिल,प्रधानाचार्य राजेंद्र मोहन शर्मा, सुधीर सिंह, अरुण त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleस्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल
Next articleमण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान कार्य में शिथिलता पर जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि और सीएमओ को चेतावनी जारी करने के दिये निर्देश