सर्पदंश से 16 वर्षीय युवती की मौत

105

परशदेपुर(रायबरेली) ।-परशदेपुर चौकी क्षेत्र में रात में सोते समय 16 वर्षीय किशोरी की विषैले सर्प के काटने से असमय मृत्यु हो गई।बताते चले कि भीषड़ बारिश की वजह से जंगल में रहने वाले ज़हरीले जीव जंतु अब घरों की ओर भाग रहे है।बीती रात परशदेपुर चौकी क्षेत्र के पूरे दुबे मजरे हाजीपुर गांव निवासी मीनाक्षी मिश्रा उर्फ मनु मिश्रा (16) पुत्री त्रिभुवननाथ मिश्रा को बीती रात चारपाई पर सोते समय विषैले सांप ने डस लिया सांप के डसते ही युवती की आंख खुल गयी और जोर से चिल्लाई।चिल्लाने की आवाज़ सुन कर किशोरी की माँ पहुची तो देखा कि सांप के काटने के बाद भी सांप उसी चारपाई पर बैठा रहा।आवाज सुनकर घर के सदस्य पहुचे और विषैले सांप को मार किशोरी को लेकर ऊँचाहार अस्पताल एनटीपीसी लेकर पहुचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने युवती की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।ज़िला अस्पताल में चिकित्सको ने जाँच के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया।असमय किशोरी की मौत की सूचना घर पहुचते ही घर में कोहराम मच गया। चौकी इंचार्ज ब्रजपाल सिंह ने बताया की सूचना मिली है की सांप या किसी ज़हरीले जंतु के काटने से मीनाक्षी मिश्रा निवासी हाजीपुर की अस्पताल में मृत्यु हो गई है।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleगुजरात राज्य के प्रमुख अभियंता सिंचाई जब रायबरेली के गांवों का किया निरीक्षण
Next articleपित्र ऋण की अदायगी एवं पितरों को मुक्ति दिलाने का अवसर है पितृपक्ष