सर्वोदय महाविद्यालय परिवार के मुखिया प्रोफ़ेसर राय विश्वनाथ सिंह का आकस्मिक निधन

268

सलोन रायबरेली। सर्वोदय महाविद्यालय परिवार के मुखिया प्रोफ़ेसर राय विश्वनाथ सिंह का आकस्मिक निधन हो जाने पर विद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित की गई। । शोकाकुल परिवार ने अपने मुखिया की याद में आज 12 जनवरी 2019 को महाविद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया ।

जिसमें महाविद्यालय परिवार के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उनको याद करते हुए भावभीनी ऋद्धाजलि अर्पित की।प्राचार्य प्रोफ़ेसर शांति भूषण सिंह ने उनके द्वारा शिक्षा जगत में किए गए सराहनीय कार्य पर प्रकाश डाला ,और प्रार्थना की कि इस संकट की घड़ी में ईश्वर परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज में भी अध्यापकों कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षण कार्य के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों ने राय विश्वनाथ सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर अध्यापकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।प्रधानाचार्य ने अमित भारती ने बताया कि पूर्व प्रोफेसर जी द्वारा बिताए स्मरणीय बातों को छात्र-छात्राओं के सामने रखा। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित भारती मिथलेश वर्मा विनोद कुमार त्रिपाठी अजय सिंह महेंद्र प्रताप सिंह चंद्र प्रताप सिंह दिवाकर पांडे विनोद मिश्र सुनील सिंह राजेश यादव समेत सभी ने यादों को बच्चों से साझा किया।

Previous articleपुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हज़ार का इनामिया अभियुक्त
Next articleशिवगढ़ क्षेत्र के पिंड़ौली कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया