सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

161

गोसाईगंज (मोहनलालगंज)। विकासखंड गोसाई गंज के खंड शिक्षाधिकारी रामनारायण यादव की अध्यक्षता में अस्ती गांव से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कपेरा मदारपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाऊखण्डी से होते हुए अग्रेजी माध्यमिक विद्यालय हरदोईया गांव के माध्यमिक विद्यालय के सैकड़ो बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। ग्राम प्रधान अस्ती और खण्ड शिक्षा अधिकारी राम नारायण यादव द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के दौरान विशेष तौर पर जागरूकता फैलाने का काम किया। इसके साथ ही हर बच्चे का पंजीकरण को कहा। खंड शिक्षाअधिकारी राम नारायण ने रैली के दौरान बताया कि इस स्कूल चलो अभियान के तहत कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रह जाये, इस लिए उन्होंने नारा दिया कि “आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में मेरा नाम लिखाओ,, के तहत रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जिससे लोग अपने बच्चों का पास के विद्यालय में पंजीकरण कर सके। स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली में योगेंद्र सिंह शिक्षक संघ अध्यक्ष, हसीन अहमद, फरहत जहाँ, धर्मेंद्र वर्मा, जगत पाल, लाल बहादुर वर्मा सहित दर्जनों शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। रैली का समापन हरदोईया के अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में किया गया।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleट्रक अनियंत्रित होकर नहर में घुसा, दो घायल
Next articleडायल 1076 होगा प्रभावी और तुरंत होगी कार्यवाही- अतुल सिंह