सलोन (रायबरेली)। सलोन की वर्षो पुरानी धरोहर और विरासत को संजोये ऐतिहासिक भरत मिलाप बुधवार को नयना भिराम दृश्य के साथ सम्पन्न हुआ।गुरुवार को भोर में नगर के ऊंचाहार तिराहे पर बनाये गये भव्य मंच पर भरत, शत्रुघ्न, श्रीराम और लक्ष्मण एक दूसरे से गले मिले।यह दृश्य देखकर हजारो दर्शकों के नेत्र छलक उठे।वही जय श्री राम के उदघोष और तालियों से इस मिलन का स्वागत किया गया।जबकि कलात्मक झांकियों और विद्युत गेट की सजावट को देखने के लिये हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े।मंगलवार को दशानन रावण के वध के बाद बुधवार को सलोन के ऊंचाहार तिराहे पर भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वैसे तो भरत मिलाप कार्यक्रम बुधवार से ही अपनी ऊंचाई को छूने लगा था।लेकिन समय बीतने के साथ आधीरात के बाद मेला अपनी बुलंदी पर पहुंच गया।आकर्षक चौकियाें को देखने जब सड़कों पर निकले तो पूरा कस्बा थम सा गया।कलाकारों के सुंदर नृत्य को सबने सराहा।रायबरेली रोड की तरफ से चल रही भरत लाल की चौकी और प्रतापगढ़ रोड की तरफ से आ रही प्रभु श्री राम के मंच पर चल रही कलात्मक चौकियों के प्रदर्शन को देखने के लिये हर कोई आतुर दिखा। हजारों दर्शकों ने मेले का आनंद लिया।आकर्षक रोड लाइटों से चौकी, विद्युत मंडलों ने अपना फुल प्रदर्शन कर तालियां बटोरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। पुलिस प्रशासन से लेकर बिजली विभाग के अफसर तक मुस्तैद रहे।रात भर मेले में चलने के बाद कलात्मक चौकिया और साउंड सिस्टम, मंडल गुरुवार की सुबह ऊंचाहार तिराहे पर एकत्र हो गये।अपने-अपने दलों से उतरकर राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता संग हनुमान भरत मिलाप मंच पर पहुंचे।यहां पर भरत का राम और लक्ष्मण के साथ मिलन हुआ।भरत ने श्रीराम का राजतिलक कर अयोध्या की राजगद्दी सौंप दी। लोगों में हर्ष छा गया।इस मौके पर विधायक दल बहादुर कोरी, उपजिलाधिकारी आशीष सिंह, क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी, तहसीलदार राम कुमार शुक्ला, दुर्गापूजा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी, चेयरमैन अशफाक चौधरी, हरीशानन्द मिश्रा, मुरारी साहू, विपिन कौशल सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय, डीह एसओ अनिल सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट