सलोन,रायबरेली।सलोन थाना क्षेत्र में अवैध हरे फल दार वृक्षो की कटान बन्द नही हो रहा है।स्थानीय पुलिस की संलिप्तता से क्षेत्र में बदस्तूर अवैध तरीके से हरे पेड़ो की कटान जारी है।वही बीट प्रभारी द्वारा तहरीर दिए जाने के बावजूद भी सलोन कोतवाल वन माफियाओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को तैयार नही है।जिससे वह क्षेत्राधिकारी पुलिस विभाग के कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर कर रहे है।सलोन कोतवाली अंतर्गत सेमरी झकरसी गांव में तीन दिन पूर्व वन माफिया पुणेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह निवासी खमरिया पूरे कुशल द्वारा अवैध तरीके से एक हरे आम का पेड़ इलेक्ट्रिक कटर से काट कर गिराया गया था।घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।जिसके बाद मौके पर पहुँचे बीट प्रभारी संजय यादव ने आम के कटे पेड़ को नेम का पुरवा निवासी बलवन्त कुमार के सुपुद्र् कर दिया गया है।वह क्षेत्राधिकारी नागेंद्र पटेल ने बताया कि वन मफिया के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की गई है।वही बीट प्रभारी संजय यादव द्वारा 29 जून को वन माफिया पुणेंद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध अवैध हरे पेड़ो की कटान की तहरीर सौपी गई है।लेकिन सलोन पुलिस हफ्ते भर बाद भी मुकदमा दर्ज करने को तैयार नही है।सीओ से सलोन ने कहा कि जन्हें जानकारी नही है।अगर तहरीर थाने आई है तो मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट