सविता समाज को सपा से जोडऩे के लिए बैठक

300

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने सविता समाज को पार्टी से जोडऩे के लिए सविता समाज की बैठक पार्टी कार्यालय में बुलाई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहाकि सविता समाज प्रत्येक समाज की सेवा हमेशा से करता चला आ रहा है, लेकिन राजनीति के क्षेत्र में उन्हें सहभागिता नहीं मिली और न उनके सामाजिक विकास पर किसी ने ध्यान दिया।
समाजवादी पार्टी हमेशा से सविता समाज को जागरूक एवं उनको बढ़ाने के लिए प्रयास करता रहा है। जिलाध्यक्ष ने सविता समाज का आवाहन करते हुए कहा कि सविता समाज सपा से जुड़े और उनकी हिस्सेदारी पार्टी में दिलाई जायेगी। जिला कार्यकारिणी के सदस्य दिलीप सविता ने अपने समाज का आवाहन करते हुए कहा कि सविता समाज समाजवादी पार्टी से जुड़े उनके हितों का सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही है। बैठक को लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मो. साहिल, महामंत्री शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर फहीम अहमद, बब्लू लोधी, इमरान खान, लालता पासवान संजीत सविता, रंजीत सविता, राकेश सविता, प्रदीप कुमार सविता, देशराज सविता, रोशन सविता, सुरेश कुमार सविता आदि सविता समाज के लोग उपस्थित रहे।

Previous articleवृद्धा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Next articleअब एमएलसी लाएंगे अच्छे दिन, नहरों में बहेगा पानी