सहायक उपकरण पा कर प्रफुल्लित हुए दिव्यांग बच्चे

23

रायबरेली। विकास क्षेत्र डीह के ब्लाक संसाधन केंद्र में समेकित शिक्षा इकाई द्वारा दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जनपद भर से आये विभिन्न दिव्यांगताओं से ग्रसित दिव्यांगों को 153 सहायक उपकरण वितरित किये गये जिसमें ट्राई साइकिल, कैलीपर, व्हील चेयर सी पी चेयर, ब्रेल किट, एम आर किट , कान की मशीन आदि सहायक उपकरण प्रदान किये गए।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी सलोन आशीष सिंह ने विशेष शिक्षक बृजेश यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनो में उनके प्रयास सराहनीय हैं। इसी तरह यदि सभी सामान्य शिक्षक भी कार्य करें तो शिक्षा की गुणवत्ता में निश्चित सुधार होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शुभा त्रिपाठी ने किया तथा समेकित शिक्षा की अपनी टीम के प्रयासों की खुलकर सराहना की।कार्यक्रम का संचालन श्याम सुन्दर पाण्डेय ने किया।एलिमको प्रतिनिधि के रूप में मनोज कुमार ऑडियोलॉजिस्ट, नीरज कुमार, मोहन टेक्नीशियन, संदीप सिंह पी ओ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का व्यवस्थापन विशेष शिक्षक बृजेश यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरती यादव, विशेष शिक्षकों नरेश सक्सेना, मल्लिका सक्सेना,अभय श्रीवास्तव, भूपेंद्र, प्रेम बहादुर, श्रवण अग्रहरि संजय गुप्ता,सुमन देवी , विजय पाण्डे, अभिलाषा, शिवनन्दन, राजेश कुमार ,
आदि शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब जिलाधिकारी ने ड़ेंगू व साफ सफाई को लेकर सभी स्वास्थ्य अधिकारी के कसे पेंच
Next articleपति पत्नी जा रहे थे भगवान के पास, पर हुआ कुछ ऐसा और पति पहुँच गया यमराज के पास