रायबरेली। भारत सरकार की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्र्तगत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को नित्य जीवन सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु जनपद में विकास खण्ड स्तर पर शहरी क्षेत्र राही ब्लाक में 11 सितम्बर, विकास खण्ड हरचन्दपुर में 12 सितम्बर, विकास खण्ड सलोन में 13 सितम्बर, विकास खण्ड ऊंचाहार में 14 सितम्बर एवं विकास खण्ड सरेनी में 15 सितम्बर को एलिम्को, कानपुर द्वारा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षण शिविर में एडिप योजना के तहत ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग, उपकरण की आवश्यकता हो, शिविर में परीक्षण-पंजीयन हेतु अपना नवीनतम फोटो ग्राफ, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल एवं ड्राइविंग लाइसेन्स एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के भारतीय वरिष्ठ नागरिक (बीपीएल श्रेणी) बीपीएल कार्ड अथवा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन अथवा राज्य की वृद्वावस्था पेंशन प्राप्ति के प्रमाण-पत्र की छायाप्रति अथवा जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र-आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड व बीपीएल कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स लेकर उक्त शिविर में उपस्थित हो। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने जानकारी दी है