सांसद प्रितिनिधि ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गांधी संकल्प यात्रा

183

परशदेपुर( रायबरेली)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर लगभग 15 किलोमीटर चलने वाली गांधी संकल्प पद यात्रा को रवाना किया।संकल्प यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने भाग लिया।संकल्प यात्रा में शामिल लोग भारत माता की जय ,वंदेमातरम कहते हुए रवाना हुए।बताते चले कि सलोन विधान सभा क्षेत्र में सोमवार को आदर्श नगर पंचायत परशदेपुर के मुख्य चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए।जलपान के बाद अमेठी सांसद स्म्रति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने गांधी संकल्प पद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पद यात्रा मुख्य चौराहे से यूको बैंक होते हुए,पूर्व चेयरमैन सीपी श्रीवास्तव के घर से होते हुए माता मिढ़ुरिन मंदिर पहुंची।यहां पर पद यात्रा में शामिल विधायक और अन्य नेताओं, लोगो ने झाड़ू लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया।इसके बाद पद यतारा विकास खंड डीह के अटावां गांव सभा पहुंची । यहाँ पर प्रधान दिलीप सिंह ने ग्रामीणों के साथ पद यात्रा का स्वागत किया।गांव के बाहर असावर देबी मंदिर पर सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता व भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी ,ब्लाक प्रमुख उदय विक्रम सिंह ने नीम का पौधा लगाया।यहाँ से आशा रसीदपुर गांव पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय में झाड़ू लगाया।इसके बाद सेनाचक बीरगंज,दोहरी,खेतौधन,जगदीशपुर,पीढ़ी होते हुए डीह पहुंची वहाँ पर पदयात्रा समाप्त हुई।

पदयात्रा में ये रहे शामिल
गांधी संकल्प पदयात्रा में सांसद प्रतिनिध विजय गुप्ता,भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी,अमेठी के जिला अध्यछ दुर्गेश त्रिपाठी,डीह के ब्लाक प्रमुख उदय विक्रम सिंह ,परशदेपुर चेयरमैन विनोद कोशल,पूर्व विधायक गजाधर सिंह,पूर्व चेयरमैन सीपी श्रीवासतव,सभासद संत प्रसाद उपाध्याय,आशू जायसवाल,जगपाता,बंश बहादुर सिंह,सुनील सिंह ,भोलानाथ तिवारी ,कमलेश वैश्य,गौरव रस्तोगी,कमल चन्द्र वैश्य,आदि शामिल थे।

अटावा प्रधान दिलीप सिंह ने इंटर लॉकिंग बनवाने की करी मांग
अटावा प्रधान दिलीप सिंह ने सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता से गांव में मेन रोड से बाबा का पुरवा तक इंटर लाकिंग बनवाने की मांग की। जिसको सांसद प्रतिनिधि ने बनवाने का आश्वासन दिया।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleफिमिट्स मीडिया कालेज के फ्रेशर पार्टी में हुआ धमाल
Next articleरोड के किनारे खुले में मुर्गे और बकरे काटते मिले तो जिले के आला अधिकारियों पर होगी कार्यवाही मुख्यमंत्री ने जारी किये ये निर्देश