साइबर क्राइम को लेकर कोतवाली में हुई गोष्ठी

289

लालगंज (रायबरेली)। लालगंज पुलिस के द्वारा साइबर अपराध से बचने के लिये जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सीओ आरपी शाही ने की। गोष्ठी में बैंक अधिकारियों ने भी भाग लिया। प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्या ने लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिये सचेत करने के साथ-साथ खाते में मैसेज अलर्ट की सुविधा लिये जाने को भी प्रेरित किया और गोष्ठी में आये लोगों से साइबर क्राइम से बचने के उपायों का प्रचार-प्रसार करने का भी आहवान किया।
संजय मौर्या ने कहा कि फर्जी फोन कॉल से सावधान रहे। कभी भी किसी भी बैंक से एटीएम समाप्त होने की कोई काल नहीं आती है। बैंक से किसी भी तरह की जानकारी फोन पर नहीं मांगी जाती है। मोबाइल फोन पर कभी भी आधार कार्ड नं. न बताये। एटीएम पर लिखा 16 अंकों का नम्बर भी किसी को न बतायें। एटीएम कोड सदैव छिपाकर रखे। एटीएम का प्रयोग स्वयं करें। एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिये किसी दूसरे को कभी भी एटीएम कार्ड न दें। आये दिन एटीएम कार्ड बदलकर उचक्कों के द्वारा खाते से पैसा निकाल लिये जाने की घटनायें हो रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बैंक अधिकारियो से कहा कि एटीएम केन्द्रों पर लाइन से ही पैसा निकालने की अनुमति दी जाये। एटीएम केन्द्र के अन्दर एक ही व्यक्ति अन्दर जाकर पैसा निकाले। फेरीवालों से सोना व फर्जी मूर्तियां खरीदने से बचें। अक्सर बदमाश टाइप के लोग नकली सोना बेचकर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सामाजिक अपराध रोकने के लिये  जनता के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने लोगों से बाइक पर तीन आदमी लेकर न चलने का भी आग्रह किया। गोष्ठी में ग्राम प्रधान वीरेन्द्र्र सिंह, उमेश सिंह, सभासद महेस सोनी, गोपाल बाबू, राज कुमार, मंजरूल हसन, राहुल भदौरिया, हरेश त्रिपाठी, राघवेन्द्र सूर्यवंशी, राजू तिवारी, विवेक शर्मा सहित लालगंज चेयरमैन रामबाबू गुप्ता भी मौजूद रहे।

Previous articleकरंट की चपेट में आने से युवक की मौत
Next articleसिंघौर तारा में मनेगी गुरू पूर्णिमा