साइबर स्टार एजुकेशन सोसायटी केंद्र पर छात्राओं ने किया पौध रोपण

13

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ पौधरोपण,सेंटर हेड अमरेंद्र सिंह भी रहे मौजूद

लालगंज,रायबरेली

अमृत महोत्सव पर पूरे देश मे जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।इसी क्रम में साइबर स्टार एजुकेशन सोसायटी सेंटर लालगंज पर संचालित दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजना के तहत प्रशिक्षण ले छात्राओं द्वारा केंद्र पर पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया।जिसमें लगभग सभी छात्राओं ने अपने हाथों से पौधा रोपा व उसकी देख रेख करने का वचन दिया।इस अवसर पर सेंटर हेड अमरेंद्र सिंह ने कहा कि हमें मानव जीवन को खुशहाल बनाने के लिए प्रकृति को हरा भरा बनाना होगा।मानव जीवन पूरी तरह प्रकृति पर निर्भर है इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।साथ ही सोसायटी परिवार से वीरेंद्र सिंह,गीता व छात्राओं में अंशिका सिंह,सलोनी,अंजली, रत्ना, वंशिका,पूजा,रागिनी व रेखा आदि उपस्थित रहीं।

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleरेलकोच फैक्ट्री गेट पास बनेगा शुलभ शौचालय-राजेश फौजी
Next articleसरेनी विधानसभा प्रभारी विनीत शुक्ला की अगुवाई मे हर बूथ हो रहा है मजबूत