सातवीं आर्थिक जनगणना का मोबाइल एप्लीकेशन का बटन दबाकर डी.एम ने किया गया शुभारंभ

61

रायबरेली । जैसा कि सीएससी के द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को शहरी एवं ग्रामीण नागरिकों तक आसानी से पहुंचाया जा रहा है। उसी संदर्भ में सातवीं आर्थिक जनगणना का कार्य भी सीएससी जन सेवा केंद्र के संचालकों के मजबूत कंधों पर सौंपा गया है। इसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा हाल ही में किया गया था ।शनिवार को जनपद की जिला अधिकारी महोदया शुभ्रा सक्सेना ने मोबाइल एप्लीकेशन का बटन दबाकर जिले में सातवी आर्थिक जनगणना के लिए हरी झंडी दे दी है ।और यह सुनिश्चित किया गया है, की जिन्होंने सुपर सुपरवाइजर व गणनाकार की परीक्षा दे दी है। वहां कार्य को कर सकते हैं ।इस मौके पर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी अरविंद कुमार सीएससी के जिला प्रबंधक अभय शंकर दुबे, शरद श्रीवास्तव एवं जिला समन्वयक रोहित कुशवाहा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संबंधित सुपरवाइजर नीरज मौर्य, गणेश प्रताप सिंह, बृजेश सिंह, हैदर व बलराम, व भारी संख्या में गणना कार मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआखिर क्यों राशन कार्डो की अनियमितता की जांच करने पहुंची पूर्ति निरीक्षक डलमऊ?, जाँच में खुल गई पोल
Next articleशराब के 6 ठेकों को आबकारी ने आखिर क्यों कर दिया सील?