साप्ताहिक बन्दी फ्लॉप,डीएम का आदेश बना मजाक

294

सलोन (रायबरेली) । श्रम विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते सलोन में साप्ताहिक बंदी मजाक बनकर रह गई है। बाजार बंदी के दिन भी बाजार पूर्णत: खुले रहते हैं।सलोन नगर पंचायत में बुधवार के दिन जिलाधिकारी के आदेश पर साप्ताहिक बंदी के लिए निर्धारित है। जबकि सैलून पार्लर सोमवार को तो मेडिकल स्टोर संचालको को रविवार का दिन निश्चित किया गया। प्रारंभ में श्रम विभाग के अधिकारियों की तत्परता के चलते कस्बे में बाजार बंदी का पूर्णत: पालन होता रहा। परंतु अब बंदी वाले दिन भी दुकानदार दुकान खोल रहे हैं। कुछ दुकानदारों का कहना है कि नगर का अधिकांश बाजार बंदी के दिन खुले रहने से वह अपनी दुकान बंद रखें, तो उन्हें आर्थिक क्षति झेलनी पड़ेगी।कस्बे के व्यापारी वा व्यापार मण्डल अध्यक्ष मोनू अरोड़ा का कहना है कि प्रशासन को कढ़ाई से बाजार बंदी का पालन कराना चाहिए, तभी साप्ताहिक बंदी कामयाब हो सकेगी। बंदी का पालन न होने से दुकानों पर कार्यरत कर्मचारियों को भी साप्ताहिक अवकाश का लाभ नहीं मिल पाता है। जिसके चलते कर्मचारियों का उत्पीड़न होता है।इस सम्बंध में जब श्रम प्रवर्तन अधिकारी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन नही रिसीव किया।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleनिर्माणाधीन काम्पलेक्स की छत गिरी, सात मजदूरों को रेस्क्यू कर अस्पताल में कराया गया भर्ती
Next articleजब जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक बच्चों की तलाश में स्वयं जुट गए शारदा नहर में