रायबरेली। चाइनीज मांझा प्रतिबंधित होने के बावजूद बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है इस मंझे से कई लोगो की जान जा चुकी है। प्रशासन ने पतंग की दुकानों पर बिकने वाले चाइनीज मांझे पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की बात कही थी, लेकिन शहर में जगह जगह पतंग शॉप पर जिस तरह से खुलेआम प्रतिबंधित मांझा को बेचा जा रहा है वो पुलिसिया दावों की पोल खोलने को काफी है। शहर की सब्ज़ी मंडी यूं तो कपड़ो और अन्य जरूरी सामानों के लिए जाना जाता है लेकिन पतंग के सीजन में सिटी क्षेत्र में पतंगों की दुकानें इस बाजार में सबसे अधिक लगाई जाती हैं। कुछ दुकानें तो ऐसी हैं जो दो दशक पुरानी हैं। इन्हीं दुकानों पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री खुलेआम हो रही है। ऐसा नहीं कि दुकान के मालिकों को उक्त हादसों की जानकारी नहीं है। वे बखूबी जानते हैं कि उनके द्वारा बेचे जा रहे चाइनीज मांझे ने कई लोगो की जान ले ली, लेकिन उनका मानना है कि जायज हो या नाजायज धंधा तो धंधा है।
व्यापार मंडल से जुड़े हैं दुकानदार
पतंग और चाइनीज मांझा का दो दशकों से काम करने वाले दुकानदार को न तो पुलिस का डर है और न ही प्रशासन के छापेमारी का।
क्या बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह से इस पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारीयो को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं जल्द ही सभी पतंग की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर चाइनीज मांझे को जब्त किया जाएगा और बिक्री करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट