साहब उधारी का पैसा माँगना क्या गुनाह है ,कुछ ऐसा कहा इस पीड़ित ने

121

ऊंचाहार रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने अपने मित्र को ₹30000 उधार दिया और जब वह व्यक्ति उधारी का पैसा मांगने विपक्षी के घर गया तो उसने घर के भाई व बहू बेटियों को आगे कर लड़ाई झगड़ा करने लगा और पैसा ना लौटाने की धमकी दी यह मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे बल्दी मजरे मिर्जापुर ऐहारी का है जहां के रहने वाले राजकुमार दुबे पुत्र भरत लाल दुबे ने ऊँचाहार तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में एक शिकायती पत्र तहसीलदार को दिया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी रामऔतार पुत्र अरौती तामस गढ़ से मित्रता थी जिसका फायदा उठाकर राम अवतार ने घर में बीमारी बताकर हमसे ₹30000 उधार मांगा जिस पर हमने एक शपथ पत्र पर लिखवा कर 11/12 /2019 को राम औतार को ₹30000 दे दिया साथ ही यह पैसा 15 /01/ 2020 तक वापस करने की बात हुई थी जब तय समय के बाद हम उसके के घर पैसा मांगने गये तो राम औतार ने अपने भाई व बहू और बेटियों को आगे कर लड़ाई झगड़ा करने पर अमादा हो गया और धमकी देने लगा कि पैसा नहीं देंगे तुमको जो करना है कर लो और अगर ज्यादा बोलोगे तो तुम्हें झूठे मुकदमे में फंसवा कर जेल भेज देंगे
अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleशांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई प्रथम दिन की बोर्ड परीक्षा
Next articleतहसीलदार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम