साहब बने हैं अंजान खेत में रात गुजारते किसान

153

डलमऊ रायबरेली
भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष प्रमोद पटेल ने डलमऊ एसडीएम सविता यादव को ज्ञापन देते हुए बेसहारा पशुओं को तत्काल पकडवाने की मांग की है। किसान नेता ने कहा कि कडकडाती ठंड़ में किसान खेतो में रात गुजारने के लिए मजबूर है। लेकिन साहब अंजान बने हुए हैं। किसान यूनियन के नेता प्रमोद पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जानवरों को सीघ्र न पकडवाया गया तो मजबूर होकर किसान आगामी गंगा यात्रा में बेसहारा पशुओं को लेकर सामिल होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी । क्योकि बेसहारा पशु किसानो की खून पसीने से तैयार की गई फसल पर काल बन कर टूट रहे हैं। यदि किसान परेशान रहेगा तो अधिकारी भी चैन से नहीं बैठने पाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान नेता व किसान मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसीओ विनीत सिंह की पहल अब प्रशासन होगा आप के द्वार
Next articleभाजपा के वरिष्ठ नेता की पत्नी के निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जताया शोक