रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सभी अधिकारी प्रतिदिन समय से अपने अपने विभागों में बैठकर जनसमस्याओं को सुन रहे है।उनका निराकरण कर रहे है।किंतु कुछ विभागों में हालात बद से बदतर है।जहां जनपद की जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी जनसमस्याओं को सुनने व विभाग में कर्मचारियों को ससमय उपस्थित रहने के निर्देश दे चुके है।वहीं जनपद में कैनाल रोड स्थित सिचाई विभाग के ऑफिस शारदा नहर खण्ड 45 के कर्मचारियों में इस आदेश का कोई असर नही है।आज सुबह 11 :40 बजे तक कोई भी कर्मचारी उपस्थित नही था वही शाम को ये कर्मचारी 4 बजे ही कुर्सियां छोड़ देते है जबकि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का समय 5 बजे कुर्सी छोड़ने का है वही अधिशासी अभियंता हरेंद्र कुमार अधिकारी तो समय से आ जाते है,किन्तु बाबुओं की अपनी मर्जी चलती है कि कब आना है ? कब जाना है ? यह सब उनकी मर्जी से चलता है।
जिलाधिकारी विभागों के कार्यो को लेकर सीरियस है किन्तु सिचाई विभाग के इन कर्मचारियों को इससे कोई लेना देना नहीं है।इसी वजह से कर्मचारी समय से न आकर सरकार की मंशा पर पानी फेर रहें हैं।
सिचाई विभाग के अधिकारी भी इन कर्मचारियों की लेटलतीफी से परेशान है,वजह यह कि वे जानते है कि अधिकारी ज्यादा से ज्यादा उन्हें चेतावनी ही दे सकते है बस बाकी कोई कार्यवाही तो वो कर नही सकते है फिलहाल इस मामले में लापरवाह कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही होती भी है या ये रामराज्य ऐसे ही चलता रहेगा।
उक्त शिकायत के सम्बंध मे अधिशाषी अभियंता सिचाई विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है
— DM RAEBARELI (@dmraebareli) November 16, 2019
अनुज मौर्य रिपोर्ट