अमेठी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई का शुक्रवार को सीएमओ अमेठी व डॉ.आशुतोष दुबे निरीक्षण करने अस्पताल पहुंचे जहा पर आलाधिकारी की भनक मिलते है नदी खलबली अस्पताल पहुंचते ही रोगियो के दवा वितरण रूम के साथ आपरेशन रूम,जच्चा बच्चा केंद्र का गम्भीरता से निरीक्षण किया जहाँ सबचुस्त दुरुस्त पाया इसके बाद अस्पताल परिसर के बाहर निकल कर भी निरीक्षण गहराई से किया जहां बाहर कुछ जगह गंदगी देखकर जल्द ही साफ सफाई करने का सख्त निर्देश भी दिया। सीएचसी की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया जिसमे बगैर छुट्टी के डॉ.शशि वर्मा दन्त रोग के साथ डॉ.विनोद चिकित्साधिकारी अनूप बाजपेई डेन्टल हाईजेन्स व अलाईपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी हरेंद्र प्रताप सिंह अनुपस्थिति पाये गये।सभी से अनुपस्थिति होने स्पटीकरण मांगा है ।और उपस्थिति सभी कर्मचारियों को अपने अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निर्वाह करने की सख्त हिदायत दी इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ.अभिषेक शुकला सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
शैलेश नीलू रिपोर्ट