खुलेआम डाक्टर लिख रहे हैं बाहर की मंहगी दवाएं, कार्यवाही की मांग
महाराजगंज (रायबरेली)। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार चिकित्सालयों में नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध कराने का दावा कर रही है। वहीं महाराजगंज सीएचसी में डाक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की दवाईयां लिखी जा रही हैं। प्रदेश की योगी सरकार को सीएचसी में तैनात चिकित्सक बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रदेश की योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद भी सीएचसी महाराजगंज में तैनात अधीक्षक डाक्टर राधाकृष्णन, डा. भारद्वाज, व डाक्टर निगम द्वारा प्रत्येक मरीजों को बाहर की महंगी कमीशन वाली दवाईयां लिखकर गरीब मरीजों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। जबकि शासन द्वारा सरकारी अस्पतालों मे मुफ्त दवाएं मुहैय्या करायी जा रही हैं। फिर भी सीएचसी के डाक्टर मेडिकल स्टोर संचालकों से अपना कमीशन सेट करके बाहर की कमीशन वाली मंहगी दवाएं लिख रहे हैं। बीते दिनों कमीशनबाजी को लेकर दो मेडिकल स्टोर संचालकों में हाथापाई की नौबत तक आ गयी। कमीशन बाज डाक्टरों ने पहुंचकर मामले को किसी तरह रफा-दफा किया। फिलहाल निरंकुश कमीशनखोर चिकित्सकों की मनमानी जोरों पर है। पूरे सधई से अपने बेटे का इलाज कराने आई रामसखी कहती हैं कि पचवां तौ एक रुपए का है किंतु डाक्टर साहब की दवाई एक हजार से कम नहीं होती। वहीं अतरेहटा गांव के रामअवतार बताते हैं कि आए दिन अस्पताल में नि:शुल्क दवाई न होने का रोना बताकर मौजूदा चिकित्सक छोटी पर्ची पर कमीशन की मंहगी दवा लिखकर चिन्हित मेडिकल स्टोर से दवाई लेने की बात कहते हैं। क्षेत्र के समाजसेवियों प्रबुद्ध वर्ग व आम जनमानस में आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमे के उच्चाधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। मामले में सीएमओ का कहना है कि मामला प्रकाश में आया है। जांचकर दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।