सीएमओं साहब सालों से धूल चाट रही अल्ट्रासाउण्ड मशीन

141

कई वर्षो से नही हो सकी सोनोलाजिस्ट की तैनाती

महराजगंज (रायबरेली)। स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक सरकारें करोड़ों रूपये स्वास्थ्य सेवाओं पर पानी की तरह बहा रही हैं लेकिन प्रशासनिक अमले की कमी के चलते उनका लाभ आम जन मानस को नही मिल पा रहा है। महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सालों से अल्ट्रासाउण्ड मशीन बन्द कमरे में धूल फांक रही है। मात्र सोनोलाजिस्ट की तैनाती न होने के चलते मरीजों को या तो 25 किलोमीटर दूर रायबरेली जाना पड़ रहा है या फिर प्राइवेट सेन्टरों पर जाकर हजारो रूपये देकर अपना अल्ट्रासाउण्ड कराना पड़ता है। मामले में अधीक्षक राधाकृष्णन ने बताया कि उच्चाधिकारियों को कई बार मामले से अवगत कराया गया है।

बताते चलें कि कई वर्ष पूर्व ही जनमानस की मांग को देखते हुए लाखों की लागत की अल्ट्रासाउण्ड मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को दी गयी। परन्तु प्रशासनिक अमले की लापरवाही के चलते उसे चलाने के लिए आज तक किसी सोनोलाजिस्ट की तैनाती नही की जा सकी नतीजन लाखों की मशन बन्द कमरे में धूल फांक रही है और मरीज अपना अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिए हजारों रूपये का अतिरिक्त बोझ झेल रही है या फिर 25 किलोमीटर दूर रायबरेली जाना पड़ रहा है। क्षेत्र के बुद्धजीवी वर्ग सहित अनेकों संगठन ने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत कर चुकी है लेकिन आज तक सोनोलाजिस्ट की तैनाती न होने के कारण अल्ट्रासाउण्ड मशीन मात्र शोपीस बनी हुई है। मामले में अधीक्षक राधाकृष्णन ने बताया कि उच्चाधिकारियों को कई बार लिखित रूप से बताया गया है सोनोलाजिस्ट की तैनाती न होने के कारण अल्ट्रासाउण्ड की सेवाएं मरीजों का नही मिल पा रही है। क्षेत्र के लोगो ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सोनोलाजिस्ट की तैनाती की मांग की है ताकि मरीजों को इधर उधर भटकना न पडे़।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleतेज रफ्तार कार, टेंपो में हुई भीषण आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल
Next articleमहाविद्यालय की मान्यता न होने के बावजूद दी गयी छात्रवृत्ति, हुआ लाखो का घोटाला