सीएससी संचालको में हुआ नई ऊर्जा का संचार! खुलेगे विकास के अन्य रास्ते

43

कॉमन सर्विस सेंटर बनेगा किसानों का सबसे बड़ा हितैषी- डॉ दिनेश त्यागी

रायबरेली। जनपद में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए खाद की किल्लत से निजात दिलाने और उनकी सुविधा मैं भरपूर भक्ति करने के लिए के सीएससी एस पी वी ने जनसेवा फाउंडेशन के साथ मिलकर जिले के दरियापुर में इफको उर्वरक ईस्टोर का शुभारम्भ किया । जिसमें सीएससी ई गवर्नेंस सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय किसानों को उनके नजदीकी जन सेवा केंद्रों पर आसानी से खाद,बीज,एवं कीटनाशक,मिल सके।और किसान सही जानकारी के साथ अच्छी उपज ले सके।डॉ त्यागी ने कहा कि जिले में नौ सौ सीएससी सेंटर है,जिन पर आयुष्मान भारत, किसान मानधन योजना,श्रम योगी मानधन योजना,वाहन बीमा,फसल बीमा, पीएमजी दिशा,एचडीएफसी बैंक खाता के साथ-साथ खाद एवं बीज का भी लाभ सीएससी के आसपास के किसान ले सकते हैं। जिसके लिए किसानों को उर्वरक खाद उपलब्ध कराने की ठोस पहल शुरू की गई है। सीएससी ने कुछ अलग दिशा में कदम बढाते हुुुए किसानों को खाद की किल्लत के बीच ई स्टोर पर उपलब्धता से अन्नदाताओं को भटकने से निजात मिल सकेगी । उत्तर प्रदेश के प्रभारी अतुलित राय ने कहा कि मृदा संरक्षण और जल संरक्षण किये जाने के लिए जागरुकता लाएं । किसानों को जलस्रोतों के हानिकारक प्रभाव से बचाव को केमिकल फर्टिलाइजर नही उपयोग किया जाना चाहिए। सीएससी इफको के प्रबल प्रताप सिंह ने कहा जीवात्म खाद को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत हैं । किसानों की पैदावार में वृद्धि किये जाने की दिशा में कदम उठाने के लिए इस्तेमाल करें। एचडीएफसी के प्रमुख वैभव टंडन ने कहा कि प्रत्येक वीएलई का करेंट अकाउंट खुलेगा और उसे एक्टिव करने पर आसानी से ऋण भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।जिससे वीएलई अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है।ईफको प्रमुख प्रदीप यादव ने बताया कि सोसायटी पर खाद,बीज,कीटनाशक अतिशीघ्र पहुँचा दिया जाएगा।जिससे वीएलई और किसान को अधिक इंतजार नही करना पड़ेगा। इस बीच जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वीएलई और बच्चों को डॉ दिनेश त्यागी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का प्रारम्भ डीजी गांव दरियापुर की महिला वीएलई दीपा यादव ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। सीएससी एसपीवी के जिला प्रबन्धक अभय शंकर दुबे रोहित कुशवाहा और शरद श्रीवास्तव ने आये हुए अतिथियों और किसानों का अभिवादन किया।जन सेवा फाउंडेशन की तरफ से जिलाध्यक्ष नीरज मौर्या ने अतिथियों का माल्यार्पण कर कार्यक्रम में आने का कोटि-कोटि धन्यवाद किया। और डॉ त्यागी जी के लिए संबोधन किया कि आपके सानिध्य में अभी बहुत कार्य करना बाकी है।संस्था के सचिव बृजेश सिंह ने आभार व्यक्त किया ।कोषाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह ने भी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस बीच पीयूष श्रीवास्तव,मनदीप सिंह,शशि शुक्ला,वीरेन्द्र यादव,नीरज सिंह, अभिजीत द्विवेदी, सौरभ सिंह, देवेंद्र सिंह ,विवेक सिंह, उदय भान मौर्य,दीपेश यादव (सोमू),शैलेश यादव,रीना मौर्य, प्रमोद, मनकेश, देवरायण मिश्र, अमित, विष्णु सोनी, मोनू मौर्या सहित सैकड़ों वीएलई, गणमान्य और क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleपुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार भेजा जेल
Next articleइस सड़क पर पैदल नहीं चल सकता इंसान