सीओ का पीआरओ बनकर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

90

सीओ लालगंज का पीआरओ बनकर किया ठगी

लालगंज रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र दलित उत्पीड़न मामले को समाप्त करने का झांसा देकर सीओ का पीआरओ बन 30 हजार रूपये की ठगी के आरोपी एक युवक को पुलिस ने जेल भेजा है जबकि दूसरी की तलाश जारी
है।उल्लेखनीय है कि पूरेबेचू मजरे कुम्हड़ौरा गांव निवासी
गंगाराम पुत्र रामचरन के विरूद्ध डेढ़ माह पहले दलित उत्पीड़न की धाराओ में मामला दजर् किया गया था।इसी मामले में पूरे अमृत मजरे कुम्हड़ौरा गांव निवासी शिवम दीक्षित ने गंगाराम को
मामला हल कराने का आश्वासन देते हुए दीपेमऊ गांव निवासी शिवम सिंह को क्षेत्राधिकारी का पीआरओ बता कर मुलाकात कराई और फिर मामला हल कराने के नाम पर तीस हजार रूपये ठग लिए । कुछ दिन बाद जब गंगाराम सीओ आफिस मुकदमे की बाबत जानकारी लेने पहुंचे तो बताया गया कि सीओ का कोई पीआरओ नही होता।ठगी की जानकारी होने पर उन्होंने मामले की शिकायत सीओ से की तो उन्होने जांच करनी शुरू की। प्रेस वातार् के दौरान सीओ अंजनी चतुवेर्दी ने बताया कि पीआरओ बनाकर बात कराने वाले आरोपित शिवम दीक्षित को पकड़ा गया तो उसके पास से 15 हजार रूपये बरामद जिसमें गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक गोपाल मणि मिश्र गणेश प्रसाद पांडे सिपाही सुमित राठी चालक होमगार्ड रामनाथ आदि ने अहम भूमिका निभाई।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleयुवक की हुई संदिग्ध मौत, परिवार में मचा कोहराम
Next articleतीसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय राज बहादुर यादव