रायबरेली। शहर में सीवर लाइन का काम करने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही से नागरिकों का जीना मुहाल है। खुदाई करके ठीक से मिट्टी पटाई न करने के कारण जहां लोगों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मिट्टी में पानी पड़ने की वजह से नागरिक बीमारियों का शिकार हो रहें हैं। यही नहीं कार्यदायी संस्था की संवेदनहीनता के कारण विद्युत लाइन और बीएसएनएल की लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। जिससे नागरिक सुविधाओं से वंचित हो जाते हैं। इसी लापरवाही के चलते सिंह विहार में विद्युत विभाग का करीब 100 मीटर केबिल इस कार्यदायी संस्था ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। संस्था पर मुकदमा दर्ज करने के लिए उपखण्ड अद्दिकारी विद्युत वितरण द्वितीय अमित कुमार श्रीवास्तव ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था। जानकारी के अनुसार अमृत योजना के अंतर्गत शहरी सीवर लाइन का कार्य मेमर्स घर पूरे इंजीनियरिंग एण्ड कांस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस संस्था के कर्मचारी लापरवाही पूर्वक काम कर रहें हैं। जिसके चलते न केवल शहर की व्यवस्थायें बिगड़ रही हैं, बल्कि अन्य सुविधायें भी क्षतिग्रस्त हो रहीं हैं। सिंह विहार में इस संस्था द्वारा सीवर लाइन डाली गयी। ठीक से मिट्टी पटाई न करने के कारण सैकड़ों वाहन फंस कर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जल निगम की पाइप भी क्षतिग्रस्त हुई। जिसके कारण हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हुआ। हद तो तब हो गयी जब केन्द्र सरकार की आईपीडीएस योजना के अन्तर्गत शहर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर में 33/11 केवी के नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र को जाने वाली करीब 100 मीटर विद्युत केबिल को कार्यदायी संस्था द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस केबिल के माध्यम से एम्स को भी विद्युत सप्लाई की जानी थी। जब लाइन चेक की गयी तो लाइन भस्ट निकली। सीवर लाइन का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था की इस लापरवाही से नाराज विद्युत विभाग के अद्दिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये। जिसके क्रम में विद्युत वितरण उपखण्ड द्वितीय मधुबन रेलवे क्रासिंग के उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली में तहरीर देकर सीवर लाइन का काम करने वाली संस्था पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। विद्युत विभाग के अद्दिकारियों ने बताया कि इस केबिल के नष्ट होने से एम्स की विद्युत आपूर्ति में भी प्रभाव पड़ रहा है। एम्स को समुचित विद्युत आपूर्ति बिना यह लाइन ठीक किये नहीं की जा सकती। अधिकारियों ने यह भी कहा कि सीवर लाइन डालने वाली संस्था पूरी तरह से लापरवाह है। इस सम्बन्ध में शहर कोतवाली के एसएसआई संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जल्द ही मामला दर्ज किया जायेगा।