रायबरेली। समाजवादी पार्टी के प्रान्तीय नेता एवं पूर्व डीजीसी ओपी यादव ने बुलन्दशहर के चिंगारवटी चौकी के अन्दर मारे गये कोतवाल सुबोध कुमार राठौर व पुलिस की गोली से मारे गये युवक सुमित की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव के लिए भाजपा ने इस घृणित घटना को अंजाम दिया। राजनैतिक जमीन खिसकते देख साम्प्रदायिकता का वातावरण बनाने हेतु घृणित खेल खेला जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति गोकशी करेगा तो वह अवशेषों को इस तरह से नहीं लटकाएगा, जिस प्रकार से महाव गांव के गन्ना के कई खेतों में गोवंश की कटान कर किसी भी गाय के सिर व खाल के अवशेष गन्ने के पेड़ से लटका रखे थे, जिससे वह दूर से दिखायी पड़े और माहौल खराब हो। बुलन्दशहर में भडक़ी हिंसा के लिए जिम्मेदार मौके पर पहुंचे बजरंग दल व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता हैं, जिन्होनें गोवंश के कटे अंगों को सडक़ पर रखकर जाम लगाया। जब गोवंश काटने कर मुकदमा लिखा जा चुका था। कानून अपना काम कर रहा था, तब बजरंग दल के लोगों ने कानून को अपने हाथों में लेने का काम किया। श्री यादव ने मांग की है कि 21 वर्षीय युवक सुमित को पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी उसके परिजनों को सरकार कम से कम 50 लाख का मुआवजा दिया जाए। कोतवाल सुबोध कुमार राठौर के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा व परिजनों को नौकरी दी जाये। मृतक कोतवाल को अकेला छोडक़र भागने वाले पुलिस कर्मियों पर मुकदमा कायम किया जाए। घटना की उच्चस्तरीय जांच करायी जाए। दोषी लोगों पर एनएसए लगाया जाए।