सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन..इन दोनों के अफेयर के चर्चे कई सालों से हैं, लेकिन वह बात अलग है कि दोनों ने कभी भी अपने अफेयर को पब्लिक में कबूल नहीं किया। हालांकि जिस तरह दोनों को साथ-साथ कई जगहों पर देखा गया, उन्होंने सुशांत और कृति के अफेयर को और भी हवा दी, लेकिन अब खबर आ रही है कि सुशांत और कृति के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और इसकी वजह हैं ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर।
दरअसल श्रद्धा को सुशांत के ऑपोजि़ट एक आने वाली फिल्म में कास्ट किया गया है। पहले इस फिल्म में सुशांत के साथ कृति सेनन को साइन किया जाना था, लेकिन श्रद्दा ने इस फिल्म से कृति का पत्ता साफ कर दिया है। अब यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म से श्रद्धा ने कृति को रिप्लेस किया हो।इससे पहले भी एक फिल्म में श्रद्धा को कृति की जगह साइन किया जा चुका है। बस फिर, कृति यह सब कैसे सहतीं? फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऑफिशल कन्फर्मेंशन नहीं है, लेकिन कृति औऱ श्रद्धा के बीच खटपट की खबरें खूब आ रही हैं। कहा जा रहा है कि सुशांत और श्रद्धा की यह फिल्म एक कॉलेज ड्रामा होगी, लेकिन इसकी अभी तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।