सैनिकों से ही सुरक्षित है देश की सीमाएं: ओपी यादव

205

डलमऊ (रायबरेली)। विकास खण्ड के हाल में कारगिल शहीद राजेन्द्र यादव की 19वीं पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी यादव एवं संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र ने किया। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि देश की सीमाएं सैनिकों की बदौलत ही सुरक्षित है। श्री यादव ने कहा कि किसी व्यक्ति की वास्तविक आयु वहीं होती है जितने दिन वह अपनी मृत्यु के बाद याद किया जाता है। यही कारण है कि आज 19 वर्ष बाद भी हम सभी शहीद राजेन्द्र यादव को याद कर रहे हैं। इस अवसर पर हीरालाल यादव, राजेश चन्द्रा, रामनरायन रमण, बद्री हवलदार, आरपी यादव, राजन रस्तोगी, गुड्डू बाजपेयी, धर्मेन्द्र यादव, राम प्यारे नवीन, शाकिब कुरैशी, वीरेन्द्र यादव, सूर्य बक्श सिंह बक्शी, डीएन यादव, रामकान्त, लाल बहादुर, क्रान्तिकारी देवराज यादव आदि ने कारगिल शहीद राजेन्द्र यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

Previous articleबदमाशों के तांडव पर एएसपी ने लिया जायजा
Next articleडीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश