सतांव (रायबरेली)। यूपीए अध्यक्ष व रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी ने बीते कई सालों की तरह इस बार भी ठंड से ठिठुरते अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के शुकून के लिए गर्म कंबलों की बड़ी खेप यहां भेजी है, जो सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की निगरानी में जरूरतमंदों को वितरित किये जा रहे हैं। सतांव ब्लाक क्षेत्र के 506 जरूरतमंद लोगों को ढकिया चौराहा स्थित राम दुलारे तिवारी इंटर कालेज परिसर में आमंत्रित किया गया और उन्हें ब्लाक अध्यक्ष मो. जरुरल ने कंबल प्रदान किये। कंबल पाकर खुशहाल दिखाई दे रहे लोगों ने कहा कि सोनिया गांधी जैसी आम आदमी के प्रति सहयोग की भावना कम राजनीतिज्ञों में देखने को मिलती है। कंबल वितरण के पूर्व मो. जफरुल ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुये रायबरेली में सांसद सोनिया गांधी द्वारा कराये गये अनेक महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रायबरेली की अन्तरराष्ट्रीय पटल पर चर्चा यहां के विकास कार्यक्रमों को लेकर होती है। उन्होंने कहा कि तमाम राजनीतिज्ञ रायबरेली में कांग्रेस के सफाये का सपना देख रहे हैं, लेकिन शायद वे भूल रहे हैं कि यहां का जर्रा-जर्रा सोनिया गांधी के विकास का कायल है। कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महामंत्री अब्दुल काय्यूम खान, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, निशिकांत सिंह, बंशराज सिंह व अखिलेश द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कंबल वितरण के इस कार्यक्रम में सतांव ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अनेक पदाधिकारियों के अलावा न्याय पंचायत सतांव के अध्यक्ष महेन्द नाथ मिश्र, कोन्सा ग्राम पंचायत अध्यक्ष सुशील अवस्थी भी मौजूद रहे।