स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

370

रायबरेली। विकास खंड सतांव स्थित तिरूपति बालाजी पब्लिक स्कूल अटौरा
बुजुर्ग में हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का
बृहस्पतिवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के अन्तिम दिन मुख्य अतिथि एमपी
सिंह ने बच्चों से प्रशिक्षण में दी गई जानकारी का फीडबैक लिया। इस दौरान
छात्रों की निपुणता एवं चरणबद्ध दी गई जानकारी से वह काफी मुदित हुए और
कहा कि भारत सरकार की इस पहल से बच्चों के सामाजिक तथा बौद्धिक विकास पर
गहरा असर पड़ेगा। निकट भविष्य में हिन्दुस्तान स्काउट की यह कोशिश समाज
की दिशा और दशा पर गहरा असर छोड़ेेगी। प्रबंधक ज्ञान सिंह एवं
प्रधानाध्यापक नेहा सिंह अध्यापक सीमा सिंह ने भी अपने उद्बोधन से
छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही
स्काउट ट्रेनर प्रीति सोनकर, सुशील कुमार सोनकर, रश्मि सिंह, प्रशांत
सिंह, आशीष सिंह और मोनू का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मनोरमा
भारद्वाज, प्रिया तिवारी, रंजना राठौर, बबिता वर्मा, श्वेेता मिश्रा,
दिव्या, सोनी, रेखा शर्मा, शांति सिंह, आकांक्षा रावत, अमूल पटेल, रश्मि
सिंह आदि उपस्थित रहे।

Previous articleविविध देय की वसूली मांग व लक्ष्य के अनुरूप करें : डीएम
Next articleबहार से लिखी जा रही दवाएं, जिम्मेदार कौन ?