स्काउट भवन रायबरेली में एडवांस कोर्स फॉर स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन का हुआ शुभारंभ

139

रायबरेली। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड संस्था द्वारा 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित एडवांस कोर्स फार स्काउटमास्टर/ गाइड कैप्टन में जनपद रायबरेली के साथ ही साथ प्रयागराज व अमेठी के शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं ।प्रशिक्षक के रूप में स्काउट विभाग में उत्तर प्रदेश के ट्रेनिंग कमिश्नर अरविंद श्रीवास्तव जी द्वारा श्री शिव शरण सिंह लीडर ट्रेनर श्री माता प्रसादवर्मा सहायक लीडर ट्रेनर शिवेंद्र सिंह को स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया है वही स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड श्रीमती देवकी शोभित द्वारा श्रीमती निर्मला देवी लीडर ट्रेनर श्रीमति रुकमा बाजपाई लीडर ट्रेनर श्रीमती साधना शर्मा लीडर ट्रेनरको स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया है ।शिविर के उद्घाटन के अवसर पर जनपद के वरिष्ठ लीडर ट्रेनर एवं प्रादेशिक कार्यकारिणी के सदस्य लक्ष्मी कांत शुक्ला ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा उच्च स्तर के इस शिविर में इतनी बड़ी संख्या उपस्थित होना यह दर्शाती है कि आपके अंदर स्काउटिंग को आगे बढ़ाने की प्रबल इच्छा शक्ति है और यदि आप सेवा और समर्पण की भावना से इस संस्था में अपना योगदान देना चाहते हैं तो हम आपकी क्षमताओं का सदुपयोग करते हुए आपके स्काउट गाइड के साथ ही आपको भी उच्च शिखर पर पहुंचाने हित रहेंगे रहेंगे इस अवसर पर बछरावां विकास क्षेत्र की गाइड कैप्टन श्रीमति डॉ नीलिमा श्रीवास्तव को बुके भेंट कर अपने विकास क्षेत्र की सर्वाधिक संख्या की प्रतिभागिता हेतु सम्मानित भी किया गया।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous article19 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगाकर की आत्महत्या
Next articleजब लूट की फर्जी सूचना पर घण्टो दौड़ी सलोन पुलिस