स्टेरिंग फेल होने से पेड़ से टकराया ट्रक, उड़े परखच्चे

86

शिवगढ़ (रायबरेली)। मौरंग भरे ट्रक की स्टेरिंग फेल होने से ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। ट्रक की जोरदार टक्कर से जहां सैकड़ों वर्ष पुराना पेड़ जमींदोज हो गया वहीं ट्रक के परखच्चे उड़ गए। जिसकी चपेट में आकर ट्रक चालक और खलासी जख्मी हो गए। घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा- बहराइच हाईवे पर स्थित मेहरबान खेड़ा मजरे गूढा गांव के पास की है। जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक दिलीप कुमार (35) पुत्र रामसजीवन निवासी बेरा गडीरा,थाना हसैनगंज ,जनपद फतेहपुर ट्रक संख्या यूपी 71,टी -7167 से मौरंग लोड करके बांदा से हैदरगढ़ के लिए जा रहा था तभी प्रातः करीब साढे 7 बजे शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मेहरबान खेड़ा गांव के पास ट्रक की स्टेरिंग फेल हो गई जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर थोड़ी दूर पर स्थित शुक्ललाइन की बारादरी के सामने स्थित जामुन के पेड़ से टकरा गया जिसकी जोरदार टक्कर से जहां सैकड़ों वर्ष पुराना जामुन का पेड़ एक ही झटके में जमींदोज हो गया वहीं ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ईश्वर का शुक्र है की इस हादसे में ट्रक चालक दिलीप कुमार का सिर्फ पैर जख्मी हुआ है। वहीं ट्रक चालक का छोटा भाई रंजीत कुमार (33) पुत्र रामसजीवन निवासी बेरा गडीरा थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर जो ट्रक में खलासी का काम करता था उसका सर जख्मी हो गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों भाइयों को आनन-फानन में बाहर निकाल कर यूपी 100 से इलाज के लिए भेजवाया गया। जिस तरह से ट्रक के परखच्चे उड़े हैं हर कोई यही कह रहा है कि ईश्वर का शुक्र था की ट्रक चालक और खलासी की जान बच गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Previous articleसलोन में गरजा बुल्डोजर, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
Next articleबाप से मिला हुनर और बेटे ने चालू कर दी अवैध असलहा फैक्ट्री