खीरों (रायबरेली) विकास क्षेत्र के कस्बा खीरों के उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी कमलाकान्त को एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें कस्बा खीरों में आएदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुये सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की गई है । व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने बीडीओ को ज्ञापन देते हुये बताया कि कस्बा खीरों में दो महाविद्यालय, तीन इंटर कालेज, पाँच निजी विद्यालय व चार बैंक हैं । इसके अलावा परिषदीय विद्यालय भी हैं । जिससे खीरों-सेमरी मार्ग पर आवागमन बहुत अधिक रहता है । इसलिए आएदिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं । इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बीडीओ कमलाकान्त से कस्बे में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की गई है । बीडीओ कमलाकान्त ने बताया कि व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा दिये गए ज्ञापन को संबन्धित विभागीय अधिकारियों को भेजकर कस्बे में स्पीड ब्रेकर बनवाने का प्रयास किया जाएगा ।
शिवराज वर्मा/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट