रायबरेली- केंद्रीय वस्त्र व महिला एवं बाल विकास मंत्री व सांसद दीदी स्मृति इरानी ने अमेठी के साथ ही रायबरेली व सुलतानपुर जिले में भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भारी मात्रा में ऑक्सीजन कांसंट्रेटर, एन-95 मास्क व साबुन के साथ हाई कांसन्ट्रेटर मास्क भेजा है।ऑक्सीजन कांसंट्रेटर, एन-95 मास्क, साबुन व हाई कंसन्ट्रेटर मास्क दोनों जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने प्रदान किया।
केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार काम कर रही हैं। अमेठी के साथ ही रायबरेली व सुलतानपुर के लोगों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी उपकरण व सामान भेजा है। रायबरेली डीएम को रविवार को17 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर, 10 हजार एन-95 मास्क, 10 हजार साबुन, दो सौ हाई ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मास्क व सात सौ पीपीई किट दीदी की ओर से भेजा है। दीदी ने पुलिस विभाग के लिए 10 हजार एन-95 मास्क, 10 हजार साबुन भेजा है। जिसे पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रदान कर दिया गया है। सुलतानपुर जिलाधिकारी को दीदी की ओर से 10 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर, सात हजार 500 एन-95 मास्क, 10 हजार साबुन, सौ हाई ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मास्क व दो सौ पीपीई किट भेजा गया है। इसके साथ ही दीदी ने सुलतानपुर पुलिस प्रशासन के लिए पुलिस अधीक्षक के पास सात हजार 500 एन-95 मास्क, 10 हजार साबुन भेजवाया है।इससे ये तो साफ हो रहा हैं कि स्मृति ईरानी अपनी जनता की हर हाल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट