लोकतंत्र की नींव पंचायतें है जो समाज को विकास की ओर ले जाती है: ईरानी
गांधी नेहरू परिवार की जागीर नहीं है कांग्रेस : दिनेश प्रताप सिंह
रायबरेली। भारत सरकार की कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने सलोन के मण्डी परिसर में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की नीव पंचायत है, जो समाज को सुदृढ़ करने के साथ विकास की ओर ले जाकर भाईचारे की ओर उन्मुख करती है। सरकार तेरहवें एवं चौदहवें वित्त में दो लाख करोड़ से अधिक का बजट देश के सभी पंचायतों को विकास कार्यों के लिए दिया गया है।
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने भाजपा की स्वाभिमान संकल्प रैली में उमड़ी हजारों की भीड़ को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गांधी परिवार ने विकास कार्यों में कभी रूचि नहीं ली। भारतीय जनता पार्टी की सरकार रायबरेली व अमेठी के सम्पूर्ण विकास के लिये काम कर रही है। श्रीमती ईरानी ने कहा कि वर्ष 2014 में अमेठी में सिर्फ 23 प्रतिशत घरों में शौचालय बने थे और आज की तारीख तक लगभग 94 प्रतिशत घरों में शौचालयों का निर्माण हो चुका है। श्रीमती ईरानी ने कहा कि सलोन क्षेत्र में किसानों की बेहतरी के लिये खादी ग्रामोद्योग विभाग के सहयोग से आलू अधारित कारखाना की स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि हम गृहणी हैं, हमे आलू की महत्ता पता है, जबकि इस देश में विपक्ष के एक सांसद हैं, जो आलू को मशीन में डाल कर सोना बनाने की कला जानते हैं। कपड़ा मंत्री ने रेल कोच फैक्ट्री से जुड़ी सहयोगी इकाईयों की स्थापना कराकर रोजगार सृजन का भरोसा दिया कि जगदीशपुर में स्टील अथारित ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित फैक्ट्री को चलाने और उसमें रेल कोच से सम्बन्धित यंत्र बनाने का काम किया जायेगा। कपड़ा मंत्री ने एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुये पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन व स्वाभिमान रैली की सफलता के लिये उन्हें बधाई देते हुये कहा कि सलोन में पहली बार इतने बड़े कार्यक्रम का अयोजन हुआ है। भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि रायबरेली गांधी नेहरू परिवार की जागीर नहीं है। रायबरेली ऋषियों, मुनियों, शहीदों की धरती है, यह महर्षि जमदग्नि, महाराजा कान्ह देव, माहे पासी, वीरा पासी, राना बेनी माधव बक्श सिंह, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, पंण्डित अमोल शर्मा, गर्ग ऋषि, गोकर्ण ऋषि, डालभ्य ऋषि, आस्तीक स्वामी की पावन भूमि है, इसके अस्तित्व को मिटाने वालों को अनुकूल जबाब दिया जायेगा। दिनेश प्रताप सिंह ने कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से सलोन को नगर पालिका परिषद के रूप में विकसित करने, समसपुर पक्षी बिहार व जमदग्नि आश्रम को पर्यटन मंत्रालय से धन उपलब्ध कराकर विकसित कराने व आलू आधारित फैक्ट्री स्थापित करवाये जाने की मांग की। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 2019 के चुनाव के बाद अमेठी व रायबरेली की जनता के लिए उपयोगी विकास किये जायेगें, क्योंकि रायबरेली में अब तक कांग्रेस के द्वारा जो भी काम करवाया गया है, उससे रायबरेली के नौजवानों, किसानों का कोई भला नही हुआ है। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि ऋषियों, मुनियों, शाहिदों का त्याग बलिदान निष्फल नहीं होने दिया जायेगा, हब अपनी माटी के स्वाभिमान के लिए लडेगेें, जुझेगें और जीतेगें। सम्मेलन को जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह, विधायक दल बहादुर कोरी, रामनरेश रावत, जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, अनीता, गजाला, दीपक शुक्ला ‘दीपू’, विनीत सिंह, एडी सूचना प्रमोद
कुमार, पीआईबी विनय राज तिवारी में भी सम्बोधित करें।