मोहनलालगंज (लखनऊ)। नशे का व्यापार कर रहे तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पुलिस द्वारा जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम उपनिरीक्षक मय हमराह पुलिस बल के साथ फ्लोर मील के तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनो की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देख पीछे मुड़ कर भागने लगा पुलिस टीम शक के आधार पर व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया एवं उसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से तकरीबन 10.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई तथा अभियुक्त ने अपना नाम रमेश पुत्र राजाराम निवासी जंगली खेड़ा कोतवाली मोहनलालगंज जनपद लखनऊ बताया। पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर मोहनलालगंज कोतवाली लेकर आई अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह