स्वच्छता ही सेवा अभियान की सफलता के लिए बैठक

298
Raebareli News: स्वच्छता ही सेवा अभियान की सफलता के लिए बैठक

गांधी जयती पर होंगी वाद-विवाद, चित्रकला, निबन्ध आदि प्रतियोगिताएं

रायबरेली। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ का शुभारम्भ 15 सितम्बर को वीडियो कान्फे्ंरसिंग के माध्यम से देश के चिन्हित 20 स्थानों पर प्रभावशाली व्यक्तियों एवं जनता से संवाद के माध्यम से किया जायेगा। यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा।
सीडीओ राकेश कुमार ने विकास भवन के सभाकक्ष में जिला स्वच्छ भारत मिशन की स्वच्छता ही सेवा-2018 की अन्तर विभागीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यालय में 15 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान हेतु स्वच्छाग्राहियों एवं प्रधानों की जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाये और अधिकारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के दृष्टिगत विकास खण्डों का प्रभारी बनाकर अभियान के क्रियाकलापों को क्रियान्वित कराया जाये। 16 सितंबर को पंचायती राज संस्थाओं द्वारा स्वच्छता सभा का आयोजन तथा स्वच्छता के लिए श्रमदान किया जायेगा। 17 सितंबर को राज्य के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वच्छता श्रमदान तथा जनपद के चयनित 10 ब्रान्ड एम्बेसडर के साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को प्रचारित किया जायेगा। 18-19 सितंबर को खुले में शौच मुक्त ग्रामों का सत्यापन गठित टीमों द्वारा कराया जायेगा। 20 सितंबर को शौचालयों का स्थलीय सत्यापन जिलास्तर पर नामित अधिकारियों द्वारा कराया जायेगा। 22 सितंबर को रेलवे के माध्यम से रेलवेस्टेशनों बैनर आदि लगाकर स्वच्छता संबंधी विभिन्न क्रियाकल्पों का आयोजन किया जायेगा। 24 सितंबर को कॉपोरेट एवं विभिन्न कंपनियों की कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उनके माध्यम से उनके कार्यक्षेत्र के श्रमदान, वृक्षारोपण आदि कराया जायेगा। 25 सितंबर को स्वच्छता ग्राहियों के स्वच्छाग्राही एक से अनेक दिवस प्रत्येक स्वच्छाग्राही द्वारा न्यूनतम 100 अथवा उससे अधिक समुदाय के सदस्यों को उनके अपने गांव में स्वच्छता श्रमदान हेतु प्रेरित किया जायेगा। 29 सितंबर को हथकरघा उद्योग एवं सहकारी बैंकों के माध्यम से जिलास्तरीय पुरूष व महिला अस्पतालों में स्वच्छता अभियान का संचालन किया जायेगा। एक अक्टूबर को खण्ड स्तरीय चित्रकला, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए द्वारा कराया जायेगा। दो अक्टूबर को जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर चित्रकला, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा तथा राष्ट्रपिता गांधी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन ग्रामों को ओडीएफ घोषित करना, स्वच्छता ही सेवा अभियान काल में किये गये कार्यों पर चर्चा की जायेगी। ग्राम पंचायत स्तर पर भी 16 सितम्बर से 29 सितम्बर तक विभिन्न गतिविधियां प्रधान, ग्राम सचिव, डीपीआरओ, बीएसए, पीआरडी, हथकघा विभाग एवं सहकारी बैंक द्वारा आयोजित किया जाना है। जिसमें 16 सितम्बर को ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव स्वच्छता सभा, ग्राम सभा का खुली बैठक, डीएफ बनाये जाने का निर्णय आदि 17 सितम्बर को सीएलटीएस, 19 सितम्बर को विद्यालयों में बालमंत्री मण्डल का गठन, 20 सितम्बर को स्कूलों में स्वच्छता एवं ओडीएफ पर चित्र प्रतियोगिता, 21 सितम्बर को वाद-विवाद प्रतियोगिता, 24 सितम्बर को स्वच्छता एवं ओडीएफ पर निबन्ध की प्रतियोगिता एवं रैली, 25 सितम्बर को स्वच्छता श्रमदान हेतु प्रेरित कराना, 28 सितम्बर को गांव में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर के स्वच्छता की विशेषताओं को बताना तथा 29 सितम्बर को अस्पतालों में वृहद् स्वच्छता अभियान किया जाना है। इस मौके पर परियोजना निदेशक प्रेम चन्द्र पटेल, जिला विकास अधिकारी एके वैश्य, डीसी मनरेगा पवन कुमार सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीपीआरओ उपेन्द्र राज सिंह सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleएक जनपद-एक उत्पाद में वुड क्राफ्ट का चयन
Next articleकहीं जलेबी के लिए तो कहीं बैलून के लिए हुई दौड़