महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज में ‘स्वच्छता ही सेवा है’ कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत महराजगंज द्वारा समाज को स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गों में कराई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य इरशाद सिद्दीकी ने बताया कि राजा चंद्रचूड़ सिंह इंटर कॉलेज के छात्र रितेश सोनकर को प्रथम, शमीमा बानो को द्वितीय व सूर्या सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है जबकि जूनियर वर्ग कि प्रतियोगिता में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज की छात्रा अनुपम गौतम व अर्चना मौर्या को क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज के छात्र राजेंद्र प्रसाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समिति के अध्यक्ष डा० विनय कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत जो भी दायित्व नगर पंचायत द्वारा सौंपे गए हैं उनका निर्वहन कुशलता पूर्वक किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं होने दिया जाएगा।निर्णायक मंडल के सदस्य मधुरेश प्रताप सिंह,सभासद विजय धीमान, रश्मि शुक्ला,शिल्पी गुप्ता, वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र, यमुना प्रसाद, विवेक कुमार सिंह, संतोष कुमार,गायत्री देवी,सभासद श्यामलाल, ललित आदि लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट