स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है: डाॅ. शान्ती अकेला

326

रायबरेली। प्रदूषण मुक्त समाज बनाने के लिए तथा पालीथिन का उपयोग न करने, पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए पूर्व मा. विद्यालय बालिका किला नगर क्षेत्र की प्रअ डाॅ. शान्ती अकेला ने स्टाफ के सहयोग से बालिकाओं की एक सभा आयोजित की। सभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमती अकेला ने कहा कि आज बढ़ते हुए पाॅलीथिन के बैग, डिस्पोजल ग्लास चाहे चाय या काफी हो या फिर पानी पीने के हो, के चलन से पर्यावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है, ऐसे प्रचलन से मानव जीवन ही हर प्रकार के मवेशियों के लिए संकट उत्पन्न हो गया है, अनेकों प्रकारकी बीमारियों की चपेट में इन्सान आ गया है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम स्वयं पाॅलीथिन या ऐसे साधनों का प्रयोग न करें। हम अपने परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों को भी जागरूक करें, किसी भी सामान को पाॅलीथिन के बैग में रखे न किसी दुकानदार से पाॅलीथिन के बैग में सामान हो। इस अवसर पर बालिकाओं को जागरूक करने के लिए विद्यालय की लगभग 200 बालिकाओं को स्वयं के प्रयास कपड़े का एक-एक बैग देकर पालीथिन का प्रयोग न करने की अपील की। इस अवसर पर आशीष तिवारी, ज्योत्सना गुप्ता, सपना द्विवेदी, स्वयंप्रभा, सीमा दीक्षित, जागृति, नेहा, कन्हैयालाल व अभिभावक उपस्थित रहे।

Previous articleएम्स में पहले दिन डाक्टरों ने देखे 547 मरीज
Next articleलोक कलाकारों का हुआ सम्मान